गाजियाबाद – मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड  का उद्घाटन किया और साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक जाने वाली रैपिडएक्स ट्रेन-‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत विजयदशमी के पूर्व बहुत बड़ा उपहार है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीते साढ़े नौ साल के अंदर इस देश ने वर्ल्ड इंफ्रास्ट्रक्चर को देखा है. एयरपोर्ट के तर्ज पर रेलवे स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश के लिए ऐतिहासिक पल है. आज देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन की शुरुआत हो गई है. पीएम ने कहा, जिसका हम शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. गाजियाबाद में रैपिड रेल के पहले फेज का उद्घाटन करने को लेकर यूपी के सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के के मार्गदर्शन में प्रदेश के साथ देश लगातार तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, ‘नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता भी है, गति भी है, इसकी रफ्तार खास है। यह नमो भारत ट्रेन नए भारत के नए सफर और नए संकल्पों को परिभाषित कर रही है.पीएम मोदी ने कहा, ‘दुनियाभर में आज हिंदुस्तान छाया हुआ है. आज का भारत अपने दम पर 5जी को लांच कर रहा है। उसे देश के हर कोने में ले जाता है। आज का भारत विश्व में सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन कर रहा है। पीएम ने कहा, मुझे छोटे-छोटे सपने देखने की आदत नहीं है और न ही मरते-मरते चलना चाहता हूं. मैं देश की युवा  पीढ़ी को यह विश्वास दिलाना चाहूंगा कि आने वाले दशकों में आप किसी भी देश से भारत की ट्रेन को पीछे नहीं देखेंगे. पहले चरण के उद्घाटन में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेन दौड़ेगी. जानकारी के अनुसार, आम लोग 21 अक्‍टूबर से ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. आपको बता दें कि रैपिड-एक्स ट्रेन को अब ‘नमो भारत’ के नाम से जानी जाएगी. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर काे 17 किलोमीटर के उद्घाटन के दूसरे दिन 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खोला गया है. 82 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाज कॉरिडोर पर अभी 17 किमी का सफर तय होगा.