नई दिल्ली – पूर्वांचल की माटी में जन्मे और दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों समेत देश के कई अन्य स्थानों में अलग-अलग कार्यक्षेत्रों में स्वयं को स्थापित करने वाले राष्ट्रवादी लोगों के समूह, ‘गोरखपुर ल्यूमिनस ग्रुप’ द्वारा छठवें वार्षिक परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दिल्ली के लाजपत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय, स्वरूपमा चतुर्वेदी, एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड अश्विनी दुबे, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रोहित पाण्डेय, लोक सेवक मंडल के अध्यक्ष राज कुमार एवं डॉo अनूप कुमार समेत क़ानून, प्रशासन, पत्रकारिता, शिक्षा जैसे विविध क्षेत्रों की कई दिग्गज हस्तियाँ शामिल हुयीं। अपने वक्तव्य में गोरखपुर के प्राचीन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय इतिहास संकलन के बालमुकुंद पाण्डेय ने विस्तार से बताया कि कैसे हिमालय की गाद पर स्थित गोरखपुर असल में क्षीर सागर का क्षेत्र है और प्राचीन समय से ही यह जनपद आर्य संस्कृति और सभ्यता का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। डॉo प्रयाग दत्त पाण्डेय की अगुवाई में आयोजन समिति के निशांत श्रीवास्तव, दीन दयाल उपाध्याय, कृष्ण कुमार शुक्ला, के.के. झा और संदीप मिश्रा ने डायरी, शॉल, बुके और पेन देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।