नई दिल्ली- दक्षिणी निगम नागरिकों की सुविधा के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नई आधुनिक व सुरक्षित पार्किंग का निर्माण कर रहा है, इस दिशा में कार्य करते हुए पार्किंग के लिए कई नए स्थलों को भी चिन्हित किया गया है। यह जानकारी दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यान ने दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर उन्नत व आधुनिक स्वचालित पार्किंग के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है और उन स्थानों पर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है जहां नागरिकों को इनकी आवश्यकता है। महापौर ने कहा कि जीके-1 मार्किट में 399 कारों की पार्किंग व निजामुद्दीन में 86 कारों की पार्किंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जीके-2 मार्केट में 238, अमर कॉलोनी लाजपत नगर में 81 एवं पंजाबी बाग श्मशान घाट के निकट 225 कारों की पार्किंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पंजाबी बाग क्लब रोड एवं बी-1, जनकपुरी को भी बहुस्तरीय पार्किंग बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ग्रीन पार्क में 136 कार क्षमता वाली स्वचालित बहुस्तरीय पार्किंग, लाजपत नगर-3 में 246 कार क्षमता वाली स्वचालित मल्टी-लेवल पजल पार्किंग और अधचिनी गांव में 56 कार क्षमता वाली स्वचालित मल्टी-लेवल पजल पार्किंग सफलतापूर्वक चल रही है। मुकेश सुर्यान ने कहा कि दक्षिणी निगम सभी जोन में पार्किंग व्यवस्था सुदृड़ करने का कार्य कर रहा है और भविष्य में और ऐसे क्षेत्रों को चिन्ह्ति किया जाएगा जहां ऐसी और आधुनिक पार्किंग बनाई जा सके।