नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अध्यापकों व छात्रों के लिए ई.लाइब्रेरी शुरू की है। ई-लाइब्रेरी को निगम के अध्यापकों द्वारा टेक महिंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-लाइब्रेरी की शुरुआत की। इस दौरान, अपर आयुक्त, शिक्षा, शिल्पा शिंदे, निदेशक, शिक्षा, निधि मलिक, वरिष्ठ निगम अधिकारी और टेक महिंद्रा फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ई-लाइब्रेरी लर्निंग रिसोर्स का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे निगम अध्यापकों द्वारा विशेषज्ञों के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए तैयार किया गया था। इसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन समेत कई विषयों के लिए अध्ययन-अध्यापन सामग्री शामिल है। इसमें वर्कशीट और ऑडियो-वीडियो सामग्री शामिल हैं। स्कूल प्रधानाध्यपक, शिक्षक और छात्र यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से ई-लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की इस पहल से 354 स्कूलों के 4500 शिक्षकों व करीब 2.25 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा ऑनलाइन शिक्षण में नित नए सुधार शामिल किए जा रहे हैं। कोविड महामारी के चलते निगम द्वारा छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से जोड़े रखने का कार्य किया जा रहा है।