नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विपक्षी नेताओं के रवैये की आलोचना करते हुए कहा है कि वे खुलेआम समाजविरोधी और राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ खड़े हुए हैं। वोट की राजनीति के कारण वे इस हद तक गिर गए हैं कि जिन लोगों ने खुलेआम गोलियां चलाई, तलवारें लहराईं और पत्थर बरसाए, विपक्षी नेता हमदर्दी में उन्हीं के साथ जाकर खड़े हो गए हैं। दुनियाभर में इस तरह की गैर जिम्मेदार राजनीति कहीं और देखने को नहीं मिलती। बिधूड़ी ने कहा कि जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर हमला किया गया और इस हमले में 9 व्यक्ति घायल हुए जिनमें से आठ पुलिसकर्मी हैं। इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान हथेली पर लेकर दंगाइयों का सामना किया और कानून-व्यवस्था फिर से कायम की। घटना के बाद आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, वामपंथी दल और तृणमूल कांग्रेस के नेता अपराधियों का ही मनोबल बढ़ा रहे हैं। वे घटनास्थल पर जा रहे हैं और उन लोगों के घर जा रहे हैं जो इस मामले में अभियुक्त हैं।जो बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य समाज विरोधी तत्व हैं, जिन्होंने हनुमान जयंती शोभायात्रा पर हमला करने का षडयंत्र रचाए जिनके बारे में अब अनेक बातें सामने आ रही हैं जिनमें जाली नोट छापने जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं, वे सभी अपराधी इन राजनीतिक दलों की हमदर्दी के पात्र बने हुए हैं। दूसरी तरफ जो हनुमानभक्त तलवार से घायल होकर अस्पताल में पड़ा है या जिन पुलिसकर्मियों ने अपने सीनों पर इन आपराधिक तत्वों के वार सहे हैं और उनका इलाज चल रहा है, उनका कुशलक्षेम पूछने के लिए इन विपक्षी दलों में से एक भी नेता नहीं गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि इन विपक्षी दलों की गैर जिम्मेदार भूमिका को जनता देख रही है और सबकुछ समझ रही है। वोट की राजनीति के लिए ये पार्टियों और उसके नेता किसका मनोबल बढ़ा रहे हैं, यह भी सभी की समझ में आ रहा है। जनता इनकी इस हरकत के लिए इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।