नई दिल्ली-उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करने वाली बिजली वितरण कम्पनी टाटा पावर-डीडीएल (टीपीडीडीएल) बिजली चोरी और कनेक्शन काटने के मामलों का मौके पर ही निपटारा करने के लिए 12 फरवरी को विशेष लोक अदालत का आयोजन करेगी। दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएसएलएसए) के सहयोग से दो स्थानों पर विशेष अदालत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। सत्र माता सुंदरी लेन पर स्थाई लोक अदालत में और रोहिणी के सेक्टर-3 में टाटा पावर-डीडीएल के ईएसी कार्यालय में और ऑनलाइन दोनों तरह से आयोजित किए जाएंगे। बयान में कहा गया कि उपभोक्ता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी वादियों को सलाह दी गई है कि वे लोक अदालत से पहले 19124 फोन नंबर पर कॉल करके या ईमेल करके अपना पंजीकरण कराएं। लोक अदालत उन मामलों पर सुनवाई की जाएगी जो या तो किसी अदालत में लंबित हैं या जिन्हें अभी तक दायर नहीं किया गया है।