नई दिल्ली- दक्षिणी निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर सभी जोन में विशेष स्वच्छता व जनजागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा नागरिकों को घर पर ही गीले कचरे की कम्पोस्टिंग व कूड़े के पृथक्करण के लिए जागरूक कर रहा है। स्वच्छता प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए निगम ने यह पहल है कि नागरिक अब अपनी कॉलोनी व आस-पास के क्षेत्र से मलवा उठाने के लिए दक्षिणी निगम के अधिकारिक ट्विटर हैंडल,पर ट्वीट कर सकते है। दक्षिणी निगम की टीम उस क्षेत्र में जाकर तुरंत मलवा उठाएगी और नागरिकों की समस्या का समाधान करेगा। दक्षिणी जोन के वसंत कुंज स्थित जेजे बंधु कैंप में भी जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया और क्षेत्र के बच्चों द्वारा बनाए गए स्वच्छता से संबंधित सुन्दर चित्र दीवारों पर चिपकाए गए। इन चित्रों के माध्यम से नागरिकों को स्रोत पर ही कूड़े को अलग-अलग करने और स्वच्छता के संदेश दिए गए। दक्षिणी निगम के ब्रांड एंबेस्डर आमीना तलवार द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया और समझाया गया कि वे अपने अभिभावकों को स्वच्छता के महत्व को समझाए और अपने आस-पास सफाई बनाए रखे। मध्य जोन के हरिजन कैंप लोधी रोड़ में भी आईटीसी वाउ व कॉलेज छात्रों के सहयोग से व्यापक स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में नागरिकों को जागरूक करने के लिए पोस्टर व पैम्फलेट बांटकर कर, कूड़े के पृथक्करण के महत्व के बारे में संदेश दिए गए। पश्चिमी जोन के नांगलराय क्षेत्र में भी जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया और स्थानीय निवासियों व दुकानदारों को गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग व सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध क बारे में जागरूक किया