जयपुर- गोलीबारी की एक घटना में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना अजमेर रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन के पास तडक़े उस समय घटित हुई जब आरोपी कमलेश और वेद प्रकाश ने दयाराम (27) और धर्मचंद चौधरी (30) पर उस समय गोलियां चला दीं, जब वे एक एसयूवी कार से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी भी एक एसयूवी कार में सवार थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले पीड़ितों के वाहन को टक्कर मारी और फिर उनपर गोलियां चला दीं। घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय ले जाया गया जहां धर्मचंद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दयाराम अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। जयपुर पुलिस उपायुक्त पश्चिम वंदिता राणा ने बताया कि हमले की वजह पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद को माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की और जांच की जा रही है और इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।