करनाल- जेएलआर इंडिया ने करनाल में अपनी नवनिर्मित लक्ज़री रीटेल युनिट मालवा ऑटोमोटिव का अनावरण किया, जिसका प्रतिनिधित्व श्री चंद्र मोहन शर्मा कर रहे हैं। 118/5, एनएच 1, जी.टी. रोड़, करनाल में स्थित यह फुली इंटीग्रेटेड सेंटर, एक ही छत के नीचे सेल्स, सर्विस एवं पार्ट्स सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। नई लक्ज़री युनिट में यह निवेश देश के उभरते मार्केट्स को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने की जेएलआर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नए सेंटर में रेंज रोवर, डीफेंडर और डिस्कवरी के नए मॉडल्स की प्रभावशाली रेंज को पेश किया जाएगा। सर्टिफाईड सैकण्ड हैण्ड वाहन भी डिस्प्ले किए जाएंगे। इस युनिट में एक्सेसरीज़ और ब्रांडेड मर्चेन्डाइज़ का क्युरेटेड सलेक्शन भी पेश किया गया है। और वाहनों के मेंटेनेन्स की बात करें तो सभी सुविधाओं से युक्त सर्विस वर्कशॉप है, जहां प्रशिक्षित टेकनिशियनों और सर्विस प्रोफेशनल्स की टीम क्लाइंट्स को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करती है। श्री राजन अम्बा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेएलआर इंडिया ने कहा, हम भारत में अपने क्लाइंट्स को लक्ज़री का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए निवेश कर रहे हैं, जो मुख्य उभरते मार्केट्स में विश्वस्तरीय रीटेल एवं आफ्टर सेल्स सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। करनाल उत्तर भारत में तेज़ी से विकसित होता और महत्वपूर्ण लक्ज़री कार गंतवय है। मालवा ऑटोमोटिव के साथ साझेदारी में शहर में अपनी नई डिज़ाइन की गई रीटेल युनिट खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें विश्वास है कि यह नई युनिट ब्राण्ड के विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप हमारे क्लाइंट्स को सहज एवं उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगी।