नई दिल्ली- तकनीक और आंकड़ों का सही उपयोग किया जाए तो किसानों की आय सुधारने में मदद की जा सकती है, जिससे उपभोक्ता को बेहतर वेल्यू मिल सकती है और भोजन की बरबादी कम हो सकती है। यह बात सांसद संतोष गंगवार ने लीड्स कनेक्ट द्वारा सिग्मा पायलट के शुभारंभ के दौरान कही। उन्होंने कहा मैं ऐसा उन्नत तकनीक सिस्टम तैयार करने के लिए लीड्स कनेक्ट सर्विसेज की पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं जिससे कृषि प्रक्रिया बेहतर करने में मदद मिल सकती है और किसानों को उनके उत्पाद की अधिकतम कीमत लेने में मदद कर सकती है। निदेशक नवनीत रविकर ने कहा तकनीकी हस्तक्षेप और सिग्मा जैसे अध्ययन सही आंकड़ों के साथ बाजार के सभी हितधारकों की समर्थता सुनिश्चित करते हैं। ऐसे प्लेटफार्र्म सिर्फ खेती के लिए जरूरी जानकारियां देकर किसानों का ही फायदा नहीं करवाते बल्कि अन्य हितधारकों,जोखिम प्रबंधकों और निर्णायकों को योजना बनाने और नीतिनिर्माण के लिए महत्वपूर्ण आंकड़े उपलब्ध करवाते हैं।