अलीगढ़- जिले के अतरौली क्षेत्र में 15 साल की एक दलित लडक़ी का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता पाया गया। वहीं, परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतरौली थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में शनिवार की शाम 15 वर्षीय एक दलित लडक़ी का शव उसके घर में फांसी से लटकता पाया गया था। उसके परिजन जब खेत से काम कर के घर लौटे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि लडक़ी के परिजन ने पुलिस को दी गई लिखित सूचना में किशोरी की हत्या कर शव फंदे से लटकाए जाने की आशंका जाहिर की है। उनका आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग पिछले काफी अर्से से लडक़ी को परेशान कर रहे थे। परिजन का कहना है कि पिछले साल 27 मार्च को उन्होंने आरोपी दबंगों के खिलाफ बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। बहरहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।