नई दिल्ली-दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा नई आबकारी नीति के क्रियान्वयन में अनियमितताओं को लेकर प्रदेश भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने नियमों के कथित उल्लंघन और नई आबकारी नीति को लागू करने में प्रक्रियागत कमियों को लेकर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने किया। भाजपा की योजना दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय तक प्रदर्शन मार्च निकालने की थी, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। वर्मा ने आरोप लगाया कि राजधानी में शराब की दुकानों की भरमार करके आप सरकार ने दिल्ली को नशे की राजधानी में बदल दिया है। भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को जेल भेजने की मांग पर बल देते हुए वर्मा ने कहा कि इस आबकारी नीति में तमाम अनियमितताएं हुई हैं, और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।