नई दिल्ली- दिल्ली भाजपा की दो दिवसीय कार्याकारिणी की बैठक का समापन नंद नगरी में आयोजित कार्यक्रम में हुआ। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी बैठक में मुख्य आतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया थे। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा और प्रदेश सह-प्रभारी डॉ.अलका गुर्जर की उपस्थिति में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी द्वारा पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई जिसका अनुमोदन सांसद मनोज तिवारी ने किया और समर्थन प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन,सांसद रमेश बिधूड़ी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह, असम के सह-प्रभारी पवन शर्मा, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल एवं दिनेश प्रताप सिंह सहित प्रदेश जिला एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यकारिणी के पहले सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के आधार पर हम दिल्ली सरकार को बदलकर भाजपा की सरकार स्थापित कर सकते हैं। भाजपा एक विचारधारा से चलने वाली पार्टी है और यह एक वैचारिक आंदोलन है जिसकी स्थापना स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय ने की थी और पार्टी के विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवदर्शन के उपासक हैं क्योंकि बाकी राजनीतिक पार्टी के पास खुद को प्रेरित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मनसुख मांडविया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के पहले स्थापित होने वाली पार्टी 1970 के बाद पार्टी सिर्फ सत्ता और कुर्सी के लिए ही चलने लगी। इसलिए वह नष्टता के किनारे आज खड़ी हो चुकी है।