दिल्ली में अवैध अतिक्रमण बहुत बड़ी समस्या है। अतिक्रमण के चलते आए दिन लोगों को सडक़ों पर घंटो जाम से जूझना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दक्षिणी निगम के मध्य जोन में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए करीब 9 किमी सडक़ व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया। साथ ही 80 पक्के व कच्चे ढांचों को ध्वस्त और 45 वस्तुओं को जब्त किया गया। मध्य जोन के ईएसआई अस्पताल से तहखंड गांव रोड तक, डी ब्लॉक एमसीडी स्टोर से रेलवे रोड़ तहखंड गांव तक, सूरजकुंड रोड, एमबी रोड से लाल कुंआ तक तथा प्रलादपुर की सडक़ के दोनों तरफ को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2 वाहन जब्त व 15 चालान किए गए। उपायुक्त मध्य जोन राधाकृष्ण ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे है और विभिन्न प्रकार के जटिल अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। फुटपाथ को विशेष रूप से अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है ताकि पैदल चलने वालों को कोई असुविधा न हो। मध्य जोन के सभी क्षेत्रों में इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।