दो बार चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय ः जडेजा एशिया कप में दो बार चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट लिए थे। जडेजा ने चार साल बाद चार विकेट लिए। पिछली बार, 27 अगस्त, 2014 को कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन देकर चार विकेट लिए थे। उनके अलावा एशिया कप में भारत के छह खिलाड़ी कपिल देव (1991), वेंकटेश प्रसाद (1997), पीयूष चावला (2008), वीरेंद्र सहवाग  (2010), आशीष नेहरा (2010) और इरफान पठान (2012) एक मैच में चार-चार विकेट ले चुके हैं।

टूर्नामेंट में लगातार नौवीं जीत ः एशिया कप में भारत की यह लगातार नौवीं जीत है। भारत ने इस संस्करण में अपने सभी तीनों मुकाबले जीते। वह 2016 में एशिया कप का चैम्पियन बना था। तब भी उसने अपने सभी पांच मुकाबले जीते थे। 2016 में एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। 2014 में उसने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया था।

बांग्लादेश की खराब शुरुआत ः बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन (7) और लिटन दास (7) भी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। उसने 34वें ओवर तक 101 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे।

मेहदी हसन बांग्लादेश के टॉप स्कोरर रहे ः इसके बाद कप्तान मशरफे मुर्तजा और मेहदी हसन ने आठवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इस कारण बांग्लादेश 173 रन बनाने में सफल रहा। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। भारत की ओर से जडेजा के अलावा भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए।

मेहदी के आउट होने के चार रन बाद बांग्लादेश ऑलआउट ः मेहदी बुमराह की गेंद पर धवन के हाथों कैच आउट हुए। उस समय बांग्लादेश का स्कोर 169 रन था। बुमराह ने नजमुल हुसैन शांतो और मुस्तफिजुर रहीम के भी विकेट लिए। मुर्तजा को 26 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर ने बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। भुवनेश्वर ने महमुदुल्लाह और लिटन दास को भी पवेलियन भेजा। जडेजा ने मोसादेक, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन और शाकिब अल-हसन के विकेट लिए।