ग्रेटर नोएडा – यहां निर्माणाधीन इमारत की एक लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. निर्माणाधीन इमारत आम्रपाली ग्रुप की बताई जा रही है. ये हादसा बिसरख थाना क्षेत्र में बन रही आम्रपाली ड्रीम वैली में हुआ है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट अचानक गिर गई. जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं.जानकारी के मुताबिक, गौर सिटी एक मूर्ति के पास यह इमारत बन रही थी. इसी दौरान काफी ऊंचाई से लिफ्ट नीचे गिर गई. हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि लिफ्ट में निर्माण सामग्री ले जाई जा रही थी. इस दौरान लिफ्ट में मजदूर भी मौजूद थे. तभी लिफ्ट अचानक टूट गई और नीचे जा गिरी. इस हादसे में मारे गए मजदूरों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं.गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि,घायलों का शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.हमारी टीम अस्पताल में मौजूद है. हमारे अधिकारी भी साइट पर मौजूद है. कोई भी वहां फंसा हुआ नहीं है फिलहाल जांच चल रही है.