नोएडा –  सर्दी और कोहरे ने गरीबों एवं वंचित वर्ग के लिए एक आफत मचा दी है। गरीब वंचित लोगों को ठंड की विभीषिका से बचाने के लिए एसोसिएशन ने उन्हें कम्बल वितरित करने की व्यवस्था की। विदित हो कि हर वर्ष नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन समाज के जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध रही है। इसी क्रम में एसोसिएशन ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस पुनीत कार्य के लिए एकजुट होकर आगे बढ़कर काम कर रहे हैं।एसोसिएशन ने वर्ष 2023 का समापन “कंबल-वितरण ” के साथ करने का निर्णय लिया। ज्ञातव्य हो कि नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन के आसपास बडी संख्या में मजदूर रहते हैं। एसोसिएशन ने उन तक पहुंच कर उनका पंजीकरण के बाद उन सभी को कंबल वितरित किया। इसका शुभारंभ संस्था के वर्तमान अध्यक्ष संदीप मित्तल के द्वारा हुआ।साथ में संस्था के पूर्व अध्यक्ष एस एन सिंह, एम के. रुस्तगी, सुरेंद मोहन, एस के तोमर, ए. के. गुप्ता, दुर्गेश गर्ग, एस कुमार, चितरंजन कुमार, पराग कुमार एवं संस्था के कार्यकारी अधिकारी सी एस मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।सभी सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया।