पंजाब-आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के सीएम चेहरा सरदार भगवंत मान ने आज पंजाब के अमृतसर में नुक्कड़ सभा कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की। नॉवेल्टी चौक, हॉल बाजार, सूरज चंद तारा और चट्टी विंड गेट एरिया में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस बार कांग्रेस और अकाली दल को साफ करना है और केवल झाडू चलानी है। अब चुनाव के केवल चार दिन ही रह गए हैं। इसलिए पूरा जोर लगा दो। हम सभी को पंजाब में सरदार भगवंत मान को सीएम बनाना है।केजरीवाल ने सभी से अवश्य वोट डालने जाने की अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट झाड़ू के बटन पर पड़ना चाहिए। अपके एक बटन दबाने से पंजाब को दो लोगों से मुक्ति मिल जाएगी और यह सबसे महत्वपूर्ण है। पंजाब के अमृतसर में रोड शो कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान भारी संख्या में जनता का समर्थन मिला। सीएम अरविंद केजरीवाल की एक झलक पाने के लिए बड़ी तादात में लोग सड़क पर उमड़ पड़े। इस दौरान केजरीवाल ने हाथ लहराकर जनता का अभिवादन किया और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की उनसे अपील की। इस अवसर पर पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरा सरदार भगवंत मान और पार्टी के प्रत्याशी समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। केजरीवाल ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान है। सभी लोगों को वोट डालने जाना है। अब चुनाव के केवल चार दिन ही रह गए हैं।