उत्तर प्रदेश – प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. यहां प्रयागराज आउटर पर एक ट्रेन पटरी से उतर गई. घटना आधी रात को उस समय घटी जब ट्रेन में अधिकांश यात्री सोए हुए थे. ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. ट्रेन के डीरेल होने की सूचना तुरंत रेलने को दी गई, जिसके बाद रेलवे के अधिकारी और टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे. गनीमत यह रही कि ट्रेन एक्सीडेंट में किसी तरह के जनहानी की सूचना नहीं है. एनसीआर के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजीपुर सिटी से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज आउटर पर पटरी से उतर गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कोई जनहानि नहीं हुई है. मरम्मत का काम चल रहा है. जानकारी के अनुसार गाजीपुर सिटी से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस के प्रयागराज आउटर पर पटरी से उतर जाने पर अमित मालवीय (पीआरओ, एनसीआर) ने कहा कि सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज से लगभग रात 8:45 बजे चली और इसके इंजन के चार पहिए और उसके पीछे जनरेटर के चार पहिए पटरी से उतरी गई. तत्काल कार्यवाही की गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं, कोई जनहानि नहीं हुई है. उन डब्बों को काटकर वापस प्लेटफॉर्म पर भेज कर रवाना किया जा रहा है, इस दौरान ट्रैफिक भी बाधित नहीं हुई है.