नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर दिल्ली में पानी की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और उन्हें अनुरोध किया कि जिस तरह से हरियाणा सरकार हर बार दिल्ली में होने वाली पानी की समस्याओं को दूर करती हैं, इस बार भी दूर करें। हरियाणा सीएम से मुलाकात कर पत्रकारों से बात करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि इंसानियत का परिचय देते हुए हरियाणा के सीएम ने हमारी अनुरोध पर पानी देने के लिए हामी भरी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जमीनी स्तर पर काम नहीं करते हैं क्योंकि पहले तो जलबोर्ड का सत्यानाश कर दिया और अभी भी अगर पानी की 30 फीसदी लीकेज को बचा लेते तो आज दिल्ली को पानी किसी दूसरे राज्य से मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि हरियाणा से जो पानी आता है वह करार के मुताबिक पर्याप्त है। आदेश गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल के ऊपर जब भी कोई संकट आता है तो उस संकट का ब्लेम वे केंद्र या राज्य सरकार या फिर एमसीडी पर लगाकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।