पटना- वैशाली के जंदाहा मामले में विपक्ष को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। विपक्षी पार्टियों ने सत्ता पक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की,मामले को तूल पकड़ता देख बिहार सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और फौरन बिहार के डीजीपी रविंद्र सिंह भट्टी को मामले की जांच का निर्देश दिया जिसके बाद आज एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने आनन-फानन में पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी।बिहार में गलवान घाटी के शहीद जय किशोर सिंह के पिता के जेल भेजे जाने का केस तूल पकड़ चुका है। ये अब विपक्षी नेताओं के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है। ऐसा लग रहा है कि बीजेपी के विधानसभा में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद नीतीश सरकार बैकफुट पर जाती नजर आ रही है। अब पुलिस मुख्यालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए पूरे केस की जांच के आदेश दे दिए हैं। धवार को पुलिस मुख्यालय में इस मुद्दे को लेकर आनन-फानन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी हेडक्वार्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एएसपी के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम का गठन किया गया है। जिसे घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस मामले में जो पुलिसकर्मी भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।