नई दिल्ली- आईपी यूनिवर्सिटी द्वारा हाल में शुरू किए गए एनसीसी और एनएसएस के पांच छात्र और एक छात्रा ने प्री-रिपब्लिक डे कैम्प और पीएम एनसीसी रैली में हिस्सा लिया। कैडेट आंचल गौतम ने प्री. रिपब्लिक डे परेड में दिल्ली कंटिंजेंट की ओर से कल्चरल डान्स में भाग लिया और एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सलेन्स प्राप्त किया। कैडेट विनायक कानसूल रिपब्लिक डे कैम्प में भाग लेने के साथ-साथ नेशनल इंटेग्रेशन कैम्प, तमिलनाडु में भी भाग लिया। कैडेट सृष्टि, कैडेट युक्ता, कैडेट अनुष्का ने इस कैम्प में दिल्ली रीजन का प्रतिनिधित्व किया। कैडेट देविका सामंत और कैडेट आंचल गौतम ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एनसीसी द्वारा आयोजित, शहीदों को शत-शत नमन कल्चरल इवेंट में अपने हुनर के जलवे दिखाए। इन सभी कैडेट्स ने यूनिवर्सिटी के एनसीसी और एनएसएस प्रमुख प्रो. बी. वी. आर. रेड्डी और असोसीयट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर अनिता के साथ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा से मुलाकात की। कुलपति ने इन कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने यूनिवर्सिटी का मान बढ़ाया है, हमें इन पर गर्व है। कुलपति ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित एनसीसी और एनएसएस आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएगा।