नई दिल्ली – दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर स्पष्ट रूप से खास उपाय लागू किए हैं. इसमें से हरियाणा से डीजल बसों के प्रवेश को प्रतिबंध और सीएनजी बसों में बढ़ोतरी शामिल है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि तापमान में गिरावट और स्थिर हवाओं की वजह से अगला पखवाड़ा दिल्ली के लिए काफी महत्वपूर्ण है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बीते कुछ दिनों से 350 के आसपास बना है.मौसम विज्ञानी इसके लिए लगातार मौसम की स्थिति को जिम्मेदार बता रहे हैं. पर्यावरण मंत्री ने कहा,ये स्थितियां अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती हैं. इस कारण अगला पखवाड़ा दिल्ली के लिए अहम हो जाएगा.राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार पांच दिनों से काफी खराब श्रेणी में बनी हुई है. बुधवार सुबह दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 था. ये इस मौसम का अब तक का सबसे ज्यादा खराब बताया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. शहर के कई क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर बिगड़ता हुआ दिखाई दिया. ये क्षेत्र हैं नेहरू नगर जहां पर ये स्तर 402, सोनिया विहार में 412, रोहिणी में 403, वजीरपुर में 422, बवाना में 403, मुंडका में 407, आनंद विहार में 422 और न्यू मोती बाग में 435 रहा. यहां पर वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट देखने को मिली. यहां पर एक्यूआईको ‘गंभीर’ श्रेणी में देखा गया.दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार को 359 रहा. वहीं सोमवार को ये 347 स्तर पर पहुंच गया. ये रविवार को 325 पर पहुंच गया. ये शनिवार को 304 पहुंचा. इसके शुक्रवार को 261 था. आपको बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 तक बेहतर माना जाता है. वहीं 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ कहा जाता है. 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है. वहीं 201 से 300 के बीच ये खराब श्रेणी में होता है.