नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस दुल्लुपुरा ब्लॉक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मुनीम चौधरी ने पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मैं पिछले 25 वर्षों से त्रिलोकपुरी विधानसभा में एक कार्यकर्ता के रूप में काम करता आ रहा हूं। साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए मैं हमेशा काम करता रहा हूं। मुनीम चौधरी का कहना है कि वार्ड 192 में जाटव समाज के बहुत अधिक संख्या में वोटर हैं, मैंने इस वार्ड से कांग्रेस की डिजिटल 2500 मेंबरशिप कराई थी। क्योंकि, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह फैसला लिया था कि जो व्यक्ति अपने जिले में सबसे अधिक मेंबरशिप करेगा उसके आधार पर उसे पहले मौका मिलेगा। लेकिन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने मुझसे कहा कि तुम्हारे क्षेत्र में जाटव समाज का कुछ भी नहीं है। चौधरी ने आरोप लगाया कि जब मैंने उनके क्षेत्र से जाटव को टिकट देने की बात कही तो वह नाराज होकर अपशब्द कहने लगे। मुनीम चौधरी ने कहा कि जातिवाद की बात करने वाले अनिल चौधरी जाटव समाज से घृणा करते हैं।