भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल व संयोजक के के त्यागी ने बुधवार को नई दिल्ली पुलिस उपायुक्त से मिलकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र सौंपा। पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों द्वारा दिए गए एक्सपायरी सिरप से जिन तीन बच्चों की मृत्यु हुई है, उसके असली जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और स्वास्थ्य सचिव हैं लेकिन उन्हें बचाने की पूरी कोशिश में केजरीवाल सरकार लगी हुई है। कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि दिल्ली में जिन तीन बच्चों की मृत्यु केजरीवाल सरकार और उसके वल्र्ड क्लास कहे जाने वाले मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है उसमें दिल्ली सरकार द्वारा सिर्फ डॉक्टरों को बर्खास्त करके इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।