नई दिल्ली – भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद द्वारा आयोजित भारत गौरव रत्न श्री सम्मान समारोह आज दि अशोक होटल, चाणक्यपुरी, में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशभर के 150 से अधिक समाजसेवियों, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं, उद्यमियों एवं जमीनी बदलाव लाने वाले व्यक्तित्वों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले असली नायकों को राष्ट्रीय मंच से सम्मानित करना था। समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए प्रो. जगदीश मुखी पूर्व राज्यपाल और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन गणमान्य अतिथियों ने देशभर से चयनित कर्मयोद्धाओं को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय गरिमा प्रदान करने हेतु 10 से अधिक देशों के राजनयिक प्रतिनिधि जिनमें उरुग्वे, वेनेजुएला, इराक, रवांडा, मालदीव और तिमोर-लेस्ते के राजदूत, उच्चायुक्त एवं दूतावास अधिकारी शामिल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आयोजन के निदेशक डॉ. तपन कुमार राउतराय ने कहा, हमारे समाज में ऐसे अनेक नायक हैं जो प्रचार से दूर रहकर निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। यह मंच उनके समर्पण को पहचान दिलाने और समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक समरसता और समावेशी विकास विषय पर आधारित एक विचारगोष्ठी का आयोजन भी हुआ, जिसमें देशभर के विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार साझा किए। इसके पश्चात चयनित प्रतिभागियों को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए। भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद एक राष्ट्रीय संस्था है, जो समाज सेवा, शिक्षा, पर्यावरण चेतना, महिला सशक्तिकरण, मानवीय सेवा और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को पहचान और सम्मान प्रदान करती है। परिषद संगोष्ठियों, मंचों और सम्मानों के माध्यम से ऐसे नायकों को सामने लाने का कार्य करती है जो निःस्वार्थ भाव से राष्ट्रहित में लगे हैं। परिषद का मूल मंत्र है समाज सेवा ही राष्ट्र सेवा है।