नई दिल्ली-प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित दिल्ली के सभी 13820 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना गया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी बैजयन्त जय पांडा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित अन्य प्रदेश पदधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। रविवार को महिपालपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम का प्रयोग कभी भी राजनीतिक फायदें के लिए नहीं किया। मन की बात के 89वां संस्करण होने के बावजूद आज तक इसमें किसी भी तरह की ऐसी बातें नहीं हुई जो सामाजिक द्वेष पैदा करता हो। बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मंच का प्रयोग करते हुए देश विदेश के अलग-अलग हिस्सों में घटने वाली समाजिक घटनाए विभिन्न परम्परा और प्रेरणा देती लोगों की कहानियों को रखते हैं जो इस कार्यक्रम की विशेषता है। आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों के साथ संवाद के लिए एक अनोखी परंपरा को स्थापित किया है जिससे देश के हर हिस्से के लोग जुड़ते हैं और हर हिस्से में होने वाली घटनाओं की जनाकरी मिलती है।