नई दिल्ली – मैनेजमेन्ट शिक्षा का प्रतिष्ठित संस्थान मैनेजमेन्ट डेवलपमेन्ट इंस्टीट्यूट (एमडीआई) गुरूग्राम अब अपने प्रतिष्ठित प्रोग्राम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट- ऑनलाईन (पीजीडीएम-ऑनलाईन) के दूसरे राउण्ड के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है।एआईसीटीई, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित दो-वर्षीय ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट (ऑनलाईन) कामकाजी पेशेवरों को जाने-माने बिज़नेस स्कूल से मैनेजमेन्ट में प्रतिष्ठित योग्यता पाने का मौका मिलेगा। प्रतिभागी, शिक्षा की गुणवत्ता और परिणामों के साथ समझौता किए बिना किसी भी स्थान से पढ़ाई कर सकते हैं।दूसरे राउण्ड के लिए ओवदन 1 मई 2024 से 30 जून 2024 के बीच किए जा सकते हैं। अंतिम दिनांक के बाद एमडीआई गुरूग्राम आवेदनों की समीक्षा करेगा, उम्मीदवारों को निजी साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करेगा और इसके बाद ऑफर लैटर जारी करेगा। इसलिए छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए, क्योंकि ऑफर, उपलब्धता और उम्मीदवार की उपयुक्तता पर निर्भर करेंगे। प्रोफेसर अजय के. जैन, डीन, पीजीडीएम ऑनलाईन ने प्रोग्राम पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा,हमारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट प्रोग्राम, एमडीआई के प्रतिष्ठित ऑन-कैम्पस प्रोग्राम की तरह ऑनलाईन डिलीवरी के लिए कस्टमाइज़्ड किया गया है। यह प्रोग्राम नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर मान्यता प्राप्त है और इसे पूरी तरह से एमडीआई गुरूग्राम द्वारा संचालित किया जाता है। हमाने साथ कोई ऐडटेक पार्टनर नहीं है। हम बजट में उच्च गुणवत्ता की प्रबन्धन शिक्षा उपलब्ध कराने का वादा करते हैं। लाईव क्लासेज़ के माध्यम से छात्रों को सीनियर मैनेजमेन्ट रोल्स के लिए सही ज्ञान एवं कौशल पाने का मौका मिलेगा।’हम उम्मीदवारों को पारम्परिक क्षमता के दायरे से आगे बढ़कर महत्वाकांक्षी यात्रा की ओर बढ़ने का वादा करते हैं। हम उम्मीदवारों को सतर्क रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, क्योंकि यह अगस्त 2024 बैच के लिए एडमिशन का अंतिम चरण है। प्रोफेसर अजय के. जैन ने कहा। योग्यता के मानदण्ड
प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए मानदण्डों को पूरा करना होगाः
आवेदनकर्ता ने कक्षा 10 और 12 दोनों में कम से कम 50 फीसदी अंक या इसके बराबर सीजीपीए हासिल किया हो।
आवेदनकर्ता ने एआईसीटीई/ एआईयू/ मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी युनिवर्सिटी से 50 फीसदी अंक या बराबर सीजीपीए हासिल किया हो।
पीजीडीएम (ऑनलाईन) प्रोग्राम के आवेदनकर्ता के पास 30 जून 2024 को कम से कम दो साल का ‘फुल टाईम’ काम का अनुभव हो, इससे पहले बैचलर डिग्री ली हो। इसमें इंटर्नशिप और एप्रेन्टिसशिप की गणना नहीं की जाएगी।
अंग्रेज़ी भाषा में दक्षता एमडीआई गुरूग्राम में पीजीडीएम-ऑनलाईन प्रोग्राम के मुख्य बिन्दुओं में शामिल हैंः
प्रत्यास्थताः उम्मीदवार अपने शेड्यूल के अनुसार कोर्स मटीरियल और लैक्चर्स को एक्सेस कर सकेंगे, अपने अपनी पढ़ाई करते हुए अपने पेशेवर एवं व्यक्तिगत दायित्व पूरे कर सकेंगे।
विशेषज्ञ फेकल्टी एवं ऐडटेक पार्टनरः प्रोग्राम का नेतृत्व अनुभवी फैकल्टी सदस्यों के द्वारा किया जाएगा, जिनके पास उद्योग जगत में अनुभव और अकादमिक दक्षता है। इससे उम्मीदवारों को शीर्षस्तर की शिक्षा और मेंटरशिप मिलेगी। कैम्पस इमर्ज़नः प्रतिभागियों को एमडीआई कैम्पस जाने, एमडीआई के फैकल्टी सदस्यों और छात्रों से मिलने, उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बातचीत करने तथा महत्वपूर्ण कनेक्शन बनाने का मौका मिलेगा। करियर में प्रगतिः पीजीडीएम-ऑनलाईन प्रोग्राम के ग्रेजुएट्स को ज़रूरी ज्ञान एवं कौशल पाकर अपने करियर में आगे बढ़ने तथा अपने क्षेत्र में लीडरशिप रोल्स निभाने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा।