नई दिल्ली – भारत की पहली लिबरल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, विजयभूमि यूनिवर्सिटी सितंबर के अपने शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए यूजी आवेदनों का तीसरा राउंड 1 मई 2024 से शुरू हो गया है। यह राउंड 20 मई को समाप्त होगा। बहुविषय शिक्षा के मामले में अग्रणी विजयभूमि यूनिवर्सिटी, पेशेवरों की अगली पीढ़ी को संवारने का काम कर रही है। ये पेशेवर विभिन्न प्रकार के कौशल तथा जानकारियों से लैस हैं। संगीत, डिजाइन, कानून, बिजनेस और इंजीनियरिंग के अपने पांच स्कूलों के साथ स्टूडेंट्स को सीखने का एक बेहद ही अच्छा माहौल मिल रहा है। इन क्षेत्रों के मेल को अपनाकर, विजयभूमि अनूठी सोच, समस्या-समाधान और स्वीकार्यता को आगे रखते हुए नौकरी के बदलते बाजार के लिए स्नातकों को तैयार कर रहा है। इस दृष्टिकोण के साथ, स्टूडेंट्स ना केवल विशिष्ट प्रकार की विशेषज्ञताओं के साथ उभर रहे हैं, बल्कि विभिन्न प्रकार के कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक विविधता तथा सतर्कता को भी अपना रहे हैं। यह यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र राज्य तथा स्थानीय स्टूडेंट्स को एक्सक्लूसिव ट्यूशन फीस की भी सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नए सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। विश्वविद्यालय की ओर से ईडब्लूएस, रक्षा तथा खेल के लिए उपलब्ध छात्रवृत्ति की सुविधा पाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, 30 जून है।इस पर बताते हुए, संजय पडोडे, प्रेसिडेंट, विजयभूमि विश्वविद्यालय ने कहा, हमें यह बताते हुए प्रसन्नता है कि अगले शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश आरंभ हो चुके है। उन्होंने कहा छात्र विजयभूमि यूनिवर्सिटी आकर स्वयं को निखारें और आगे बढ़ें। आगे संजय पडोडे ने कहा, उदारवादी शिक्षा के महत्व को समझते हुए, हम उच्च स्तरीय और उपयोगी शिक्षा से स्टूडेंट के व्यक्तित्व को अंदर तथा बाहर से निखार कर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं।