नई दिल्ली – मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया. सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद प्रह्लाद पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. कैलाश विजयवर्गीय प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, राकेश शुक्ला समेत चेतन्य कश्यप ने मंत्री पद की शपथ ली. ये सभी कैबिनेट मंत्री बने हैं. बताते चलें कि चेतन्य कश्यप सबसे अमीर विधायक हैं. रतलाम से आने वाले चेतन्य कश्यप ने अपनी सैलरी नहीं लेने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं.मध्य प्रदेश में 18 कैबिनेट मंत्री, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्री बने हैं. मंत्री बनने वाले विधायक अपने परिवार के साथ राजभवन में पहुंचे थे. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के 12 दिनों बाद राज्य में मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. बताया जा रहा है कि मंत्रियों के नाम को लेकर कई दिनों से बीजेपी आलाकमान चर्चा कर रही थी. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था.मध्य प्रदेश में मोहन मंत्रिमंडल विस्तार से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बनने वाले मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जो सरकार ‘गुड गवर्नेंस डे’ के अवसर पर संपूर्ण आकार ले रही है. वो पीएम मोदी के नेृतत्व में और सीएम मोहन यादव के साथ मिलकर मध्य प्रदेश को सुशासन देगी और प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी.सोमवार सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर मंत्रियों का नामों की सूची सौंपी. राज्यपाल और सीएम मोहन यादव के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल में मौजूद हैं.