उत्तर प्रदेश – विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जिस दिन सत्र चलेगा, उस दिन सदस्यों विधायकों के आने-जाने की सुविधा के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर वाहन की व्यवस्था की जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस दिन सत्र चलेगा, उस दिन सदस्यों के आने जाने की सुविधा के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर वाहन की व्यवस्था की जाएगी। महाना ने कहा कि इस वाहन से सदस्यों को केवल उनके आवास और विधानसभा तक छोडऩे की व्यवस्था होगी। महाना ने सदस्यों से यह भी अपेक्षा की कि वे इस व्यवस्था का दुरुपयोग न करें। उन्होंने कहा कि सदस्यों की सुविधा के लिए हवाई अड्डे पर एक हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि उप्र की विधानसभा 403 सदस्यों से मिलकर बनती है लेकिन यह विधानसभा सिर्फ विधायकों की ही नहीं, 25 करोड़ जनता की है। उनको भी विधानसभा देखने का अधिकार है। उन्होंने उप्र विधानसभा गैलरी का पोर्टल बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि समूहों में लोगों को विधानसभा देखने का मौका देंगे।