नई दिल्ली- प्रगति मैदान में चल रहे विष्व पुस्तक मेले में आज हाॅल न. 5 के सेमिनार हॉल में पेन डाउन प्रेस की कई पुस्तकें लांच हुई, जिसमें दिनेश वर्मा द्वारा लिखित विश्व की सबसे छोटी बिजनेस बुक प्रमुख थी। पब्लिशिंग की दुनिया में बिजनेस वर्ग के बीच अपनी पैठ बना चुकी पब्लिशिंग कंपनी पेन डाउन प्रेस को विश्व पुस्तक मेले के शुरुआत में अपनी पुस्तकों को लांच करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। आज कई पुस्तकें लांच हुई जिसमें शिखा केडियर भारद्वाज द्वारा लिखित द् मिलेनियल माॅम, आरती मित्तल द्वारा लिखित मुस्कुराती यादें, डाॅ. राजीव गुप्ता द्वारा लिखित स्टेस एंड डायबिटीज जैसी कई पुस्तकों का विमोचन किया गया। विमोचन के अवसर पर पेन डाउन प्रेस के सीईओ दिनेष वर्मा ने कहा कि मैं लेखकों को उनकी पुस्तकों के विमोचन की शुभकामनाएं देता हूं और उन्होंने कहा कि सभी लेखकों की पुस्तक काफी रोचक है। साथ ही गुल्लीबाबा पब्लिषिंग हाउस के स्टाॅल पर भी छात्रों की अच्छी भीड़ देखी गई। ज्यादातर छात्र डेसटेंस लर्निग के छात्र विभिन्न स्नातकोत्तर एवं स्नातक कोर्सेज जैसे मैनेजमेंट और बीएड की हेल्प बुक को ढूढ़ते हुए गुुल्लीबाबा के स्टाॅल पर आये। गुल्लीबाबा पब्लिषिंग हाउस के एमडी  दिनेश  वर्मा ने बताया कि लगभग भारत के सभी कोने से इग्नू के छात्र गुल्लीबाबा हेल्प बुक्स का प्रयोग करते है। छात्रों के अच्छे रुझान से हम काफी उत्साहित हैं।