नई दिल्ली – फुल ट्रक लोड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म, ट्रक्सअप ने अपने ऐप पर व्हीकल वैरिफिकेशन एवं ट्रैकिंग सर्विसेज़ का लॉन्च किया है। इन सर्विसेज़ के द्वारा कारोबार, बुक किए गए ट्रकों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को वैरिफाय कर सकेंगे जैसे रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस, परमिट और पीयूसी आदि। ये वैरिफिकेशन फीचर्स सुनिश्चित करेंगे कि कारोबारों को अच्छी स्थिति में उनका प्रोडक्ट मिले और परमिट, लाइसेंस, दस्तावेज आदि से जुड़ी समस्याओं के चलते उन्हें किसी तरह की देरी का सामना न करना पड़े। ये वैरिफिकेशन फीचर जल्द खराब होने वाले सामान जैसे फलों, सब्ज़ियों आदि के लिए भी उपयोगी साबित होंगे, क्योंकि इन्हें ले जाने वाले ट्रकों को दस्तावेजों की जांच के लिए बीच रास्ते रुकना नहीं पड़ेगा और साथ ही सामान अच्छी स्थिति में अपने गंतव्य तक पहुंचेगा। वहीं दूसरी ओर व्हीकल ट्रैकिंग सुविधा के चलते ट्रक मालिकों, ड्राइवरों और उनके परिवारों को वाहन के मुवमेन्ट के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। ट्रैकिंग फीचर ड्राइवरों और अन्य संबंधित लोगों को असुरक्षित क्षेत्र के बारे में सतर्क करेगा। अक्सर ट्रक चालक लम्बी दूरी की यात्रा करते हैं, ऐसे में उन्हें नाश्ते, आराम या अन्य ज़रूरतों के लिए बीच-बीच में रूकने की ज़रूरत होती है। अब व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से वे ऐसे असुरक्षित स्थानों पर रुकने से बच सकेंगे, जहां रुकना उनके लिए खतरनाक हो सकता है और उन्हें चोरी या अन्य दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। इस लॉन्च पर उत्साह व्यक्त करते हुए वीरेन्द्र यदुवंशी, सीईओ, ट्रक्सअप ने कहा, ‘‘शिपमेन्ट के आसान अनुभव से लेकर आधुनिक यूज़र इंटरफेस और एक्सक्लुज़िव ट्रैकिंग इन्फोर्मेशन एलर्ट तक, हमारा ट्रक्सअप फीचर यूज़र के संचालन को सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है। ट्रक सेक्टर की चुनौतियों को हल करने के लिए ऐप पर व्हीकल वैरिफिकेशन एवं व्हीकल ट्रैकिंग फीचर्स का लॉन्च किया गया है, जो मालिकों, शिपर्स एवं ट्रक चालकों सभी के लिए फायदेमंद साबित होंगे। हमें विश्वास है कि हमारे यूज़र इन फीचर्स को खूब पसंद करेंगे।लॉजिस्टिक्स उद्योग को ऐसे समाधानों की ज़रूरत है जो शिपमेन्ट के अनुभव को आसान बनाकर देरी और धोखाधड़ी की संभावना को कम कर सकेंगे, जो इस सेगमेन्ट में आमतौर पर देखी जाती हैं। ऐप पर इन दो फीचर्स क साथ ट्रक्सअप यूज़र के अनुकूल, किफ़ायती समाधान लेकर आया है। शिपर्स और ट्रक मालिक मामूली शुल्क के साथ इन फीचर्स को अपने ऐप पर शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा यूज़र इंटरफेस को सहज और आसान बनाया गया है, ताकि नॉन-टेक-सेवी यूज़र भी आसानी से सिर्फ दो क्लिक्स में इसका इस्तेमाल कर सकें। कुल मिलाकार दोनों फीचर्स चुने गए वाहन की प्रमाणिकता, डुप्लीकेट आरसी की पहचान, पीयूसी वैद्यता और डुप्लीकेट वाहन आदि की जांच कर उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से सुरक्षित रखेंगे और उन्हें मन की शांति प्रदान करेंगे। वैरिफिकेशन फीचर का सबसे बड़ा फायदा है कि यह इस बात की जांच करता है कि वाहन कानूनी एवं संचालन संबंधी सभी नियमों का अनुपालन करता है या नहीं। यह फीचर समय अवधि समाप्त हो चुके दस्तावेज़ों को पहचान कर यूज़र को पैनल्टी से भी बचाता है। इस तरह वाहन की फिटनैस को सुनिश्चित कर उसके खराब होने की संभावना कम हो जाती है। इस फीचर की पारदर्शिता, वाहन से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी को सत्यापित कर शिपर्स, ट्रक चालकों और बिज़नेस एसोसिएट्स का भरोसा बढ़ाती है।

Leave a Reply