नई दिल्ली – राजद-जद(यू) सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों के बीच जब नीतीश कुमार ने शपथ ली तो जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, जेपी नड्डा मौजूद थे. वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है. गौरतलब है कि, पिछली बार, नीतीश कुमार ने 2022 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जब उन्होंने एनडीए से अपना नाता तोड़ लिया था और राजद, कांग्रेस और वामपंथी गठबंधन में शामिल हो गए थे और बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री बने थे.