Perfect News/ नई दिल्ली
आजकल सोशल मीडिया पर एक गाना बहुत वायरल हो रहा है। खास बात है कि यह गाना अब ऑटो, टैक्सियों सहित सार्वजनिक स्थानों पर भी सुनने को मिल रहा है। यूट्यूब पर इसे सुनने वालों की तादाद तेजी से बढ़ी है। आइये जानते हैं कि क्या इसके पीछे की बात। जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे गाने के गायक पंख फेसर से पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंशः-
पंख फेसर साहब यह आपका पहला गाना है और पहली बार में ही यह इतना पॉपुलर कैसे हो गया।
पंख फेसरः- ’इसमें दो तीन चीजें हैं, एक तो यह हर किसी के सोशल प्रेशर यानी सामाजिक दबाव की बात करता है जैसे कि गाने का नाम है अड़ंगी, थोड़ा बहुत कभी ना कभी कहीं ना कहीं हमारी सबकी जिंदगी में एक ऐसा मुकाम आता है जब हम अपने सपनों को चेस करने की कोशिश करते हैं। लेकिन किसी न किसी तरह की सामाजिक सोच अड़ंगी डालती है। जिसकी वजह से हम उसको नहीं कर पाते हैं यह कहीं ना कहीं उस चीज को दिखाता है और मैं बहुत शुक्रिया अदा करता हूं जो प्यार लोगों ने इस गाने को दिया है।
दूसरी बात है कि ’कभी ना कभी किसी मकाम पर आपको कुछ ना कुछ ऐसा फील होता है जिसको आप एक झटका मान सकते हैं रुकावट मान सकते हैं लेकिन उसमें कुछ ना कुछ बहुत बड़ी एक ताकत छुपी होती है जिसको आप यूज कर सकते हो’।