-पांच हजार से ज्यादा बच्चों ने लिया भाग
नई दिल्ली। गैर सरकारी संगठन स्फीहा ने गत दिनों अपनी 16वीं अंतरराष्ट्रीय ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें पांच हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। यह आयोजन 4 महाद्वीपों में फैले दुनियाभर के 215 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसकी निगरानी स्फीहा के स्वयंसेवकों ने की। आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार की ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता बच्चों में उचित कौशल विकसित करने, लिखने, पढऩे, रचनात्मकता और आत्म-सम्मान बढ़ाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि यह बच्चों के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है और जब अभिव्यक्तियों को पर्यावरण चेतना के साथ जोड़ा जाता है, तो यह जादू पैदा करती है। प्रतियोगिता के बाद सभी प्रतिभागियों को स्फीहा से भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया गया साथ भी सभी श्रेणियों में जीतने के लिए 51 पुरस्कार दिए है। महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व सेवानिवृत्त वरिष्ठ रेलवे अधिकारी पी एस मल्होत्रा ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में चार श्रेणियों में कुल 333 बच्चों ने 15 केंद्रों में भाग लिया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर बच्चों को शामिल करते हुए विभिन्न पहल की जाती हैं, जो उन्हें प्रकृति के प्रति प्रेम को पोषित करने में सक्षम बनाते हैं। मल्होत्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में गुरुसरना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की ज्यूरी नियुक्त की गई थी।