नई दिल्ली – भारत की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को मजबूती देते हुए यूएई की अग्रणी हथियार निर्माता कंपनी काराकल और भारत की आइकॉम टेली लिमिटेड ( एमईआईएल समूह की कंपनी) ने सोमवार को हैदराबाद में एक अत्याधुनिक छोटे हथियारों (स्मॉल आर्म्स) के निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया।यह संयंत्र आइकॉम के एकीकृत इंजीनियरिंग परिसर में स्थापित किया गया है और यह संयुक्त अरब अमीरात से भारत को रक्षा क्षेत्र में तकनीक हस्तांतरण का पहला उदाहरण है। इस ऐतिहासिक समझौते के तहत काराकल के आधुनिक हथियार अब भारत में ही बनाए जाएंगे।इन हथियारों का उपयोग भारतीय सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों, विशेष बलों, राज्य पुलिस और एसपीजी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा इनका निर्यात भी किया जाएगा। आइकॉम टेली लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुमंथ पातुरु ने कहा, “यह संयंत्र हमारे देश के रक्षा बलों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम सिर्फ भारत में निर्माण नहीं कर रहे, बल्कि भारत के लिए और दुनिया के लिए कर रहे हैं।काराकल के सीईओ हमद अलअमेरी ने कहा, “यह संयंत्र भारत की रक्षा उद्योग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह यूएई-भारत रक्षा सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। यह संयंत्र न केवल भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि भारत को वैश्विक रक्षा विनिर्माण का एक भरोसेमंद केंद्र भी बनाएगा।

Leave a Reply