केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति के विरोध में भाजपा ने बुधवार को घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर कराने का अभियान शुरू कर दिया। बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के लवकुश चौक पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। बिधूड़ी शराब नीति का विरोध करने वाली प्रदेश भाजपा की संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी हैं। इस मौके पर प्रदेश भाजपा और पूर्वांचल मोर्चे के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की गली-गली में शराब के ठेके खोलकर राजधानी को शराब की नगरी बनाना चाहती है। जिन रिहायशी क्षेत्रों में शराब के ये ठेके खोले जा रहे हैं, मास्टर प्लान और सुप्रीम कोर्ट भी वहां ठेके खोलने की अनुमति नहीं देते। मगर दिल्ली सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर वहां भी शराब के ठेके खोलने के लाइसेंस जारी कर दिए हैं। अब तक दिल्ली में सिर्फ 250 सरकारी ठेके थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 850 कर दी गई है। दिल्ली में शराब के कुल अड्डों की संख्या बढ़ाकर 5 हजार की जा रही है। बिधूड़ी ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में एक पत्रक के जरिए लोगों को केजरीवाल सरकार की सारी कारस्तानी बताई जा रही है। हस्ताक्षर अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी,सभी सांसद और विधायक राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें जनता की तरफ  से मांगपत्र और हस्ताक्षर सौंपेंगे।