दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के चयनित छात्र 31 दिसंबर तक ले दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए चयनित छात्रों के अभिभावकों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत नर्सरी में दाखिले के लिए तीसरा ड्रॉ आयोजित किया गया। दाखिला 15 जून 2021 को जारी हुए दिशा-निर्देश के तहत होगा। निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए दो बार कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित किए गए। वहीं, सीटें खाली रह जाने के बाद शिक्षा निदेशालय के द्वारा इन सीटों को भरने के लिए छह दिसंबर से फिर से आवेदन मांगे गए थे। जिसके तहत चयनित छात्र अब 31 दिसंबर तक शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी किए गए 15 जून के दिशा निर्देश के मुताबिक संबंधित स्कूल में दाखिला ले सकेंगे। बता दें कि निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं। वहीं मिली जानकारी के तहत निजी स्कूलों ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत अब तक शैक्षणिक सत्र 2021-22 में निर्धारित सीटों पर लगभग 45 फीसदी छात्रों का ही एडमिशन हो सक
पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के बाहर एक तरफ जहां शिक्षक अपनी वेतन की मांग को लेकर दिन भर धरने पर बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेता विपक्ष मनोज त्यागी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) के सभी पार्षदों ने निगम मुख्यालय के अंदर धरना दिया। इस दौरान मनोज त्यागी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवाएं दी है। ऐसे कोरोना योद्धा को वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसी प्रकार शिक्षकों को कोरोना काल में सूखा राशन वितरण के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारी दी गई थी। उसे भी उन्होंने सफलता पूर्ण किया, इस दौरान कई शिक्षकों ने भी अपनी जान गंवाई, लेकिन जब वेतन का समय आया तो उन्हें महीनों का इंतजार करना पड़ रहा है। चार महीने से निगम के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। निगम के पेंशनधारी का भी यही हाल है। नेता विपक्ष ने कहा कि भाजपा भाजपा ने निगम को खोखला कर दिया है। जिसका परिणाम यह है कि आज निगम अपने डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टाफ शिक्षकों अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं है।