बाबा साहब का नाम भारत में जहां भी लिया जाता है, समानता और सामाजिक न्याय वहां के वातावरण में शामिल हो जाता है। इसलिए अम्बेडकर विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करके निकले हर एक विद्यार्थी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो यहां से प्राप्त अपने ज्ञान और कौशल का इस्तेमाल समाज में समानता और सामाजिक न्याय लाने के लिए भी करे और दुनिया भर में सामाजिक न्याय और समानता के ब्रांड एम्बेसडर बने। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। दीक्षांत समारोह में 438 ग्रेजुएट, 558 पोस्ट ग्रेजुएट, 29 एम.फिल., 12 पोस्ट ग्रेजुएट और 5 पीएचडी विद्यार्थियों को उनकी डिग्री दी गई। इनमें 657 छात्राएं शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जब भी अपने सर्टिफिकेट पर बाबा साहब का नाम पढ़ें, तो गर्व महसूस करें। सिसोदिया ने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘देश के मेंटर’ प्रोग्राम में शामिल होकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की मेंटरिंग और गाइडेंस करें। अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में शिक्षा की क्वालिटी निखरने के साथ-साथ क्वांटिटी भी बढ़ी है और हर साल यहां से हजारों की संख्या में विद्यार्थी अपनी डिग्री पूरी कर रहे हैं। इसलिए जल्द ही विश्वविद्यालय में दो नए कैंपस जोड़े जाएंगे, ताकि और भी बच्चे दाखिला ले सकें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली और देश के युवाओं के साथ मिलकर ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। जहां युवा अपना थोड़ा समय निकाल कर सरकारी स्कूलों में 11वीं व 12वीं क्लास में पढऩे वाले बच्चों को उनके एजुकेशन को लेकर गाइडेंस देने और हैण्ड-होल्डिंग करने का काम करते हैं। इस प्रोग्राम से अब तक लगभग 32 हजार युवा मेंटर के रूप में बच्चों की मेंटरिंग कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें केवल एक ऐसे बड़े भाई-बहन की जरुरत है, जो जिन्दगी में आगे बढऩे, उच्च शिक्षा या करियर को चुनने में उन्हें गाइड कर उनकी मदद कर सकें।
अम्बेडकर यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेंगे दो और कैंपस
अम्बेडकर यूनिवर्सिटी का चौथा कैंपस धीरपुर में 49 एकड़ में तैयार हो रहा है। यहां 5,000 नए विद्यार्थी एडमिशन ले पाएंगे। इस कैंपस में कुल 270 फैकल्टी मेंबर और 273 स्टाफ मेंबर के साथ 7 स्कूल और 9 सेंटर होंगे। साथ ही, रोहिणी में विश्वविद्यालय का पांचवा कैंपस तैयार किया जा रहा है, जहां विभिन्न कोर्स में 3,475 सीटें होंगी। दोनों कैंपस का डिजाइन विश्व स्तरीय होगा और यहां एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबलिटी का भी खास ध्यान रखा जाएगा। उर्जा के मामले में दोनों कैंपस आत्मनिर्भर होंगे और ग्रीन-एनर्जी का इस्तेमाल करेंगे।