नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। गुरुवार को भी दिल्ली में 43 मरीजों ने कोरोना के कारण जान गवा दी। वहीं, राहत की बात है कि संक्रमित के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है जिस कारण दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस भी घट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के 12306 नए मामले सामने आए। वहीं 18815 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 43 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1760272 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1666039 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 25503 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.45 फीसद है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 68730 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 53593 मरीज, कोविड केयर सेंटर में 280 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 12 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2539 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में 2698 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 159 मरीज कोरोना संक्रमण के साथ व कोरोना संक्रमित 2539 मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 844 मरीज, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 903 मरीज, वेंटिलेटर पर 152 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में दिल्ली के 2170 और दिल्ली के बाहर के 369 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए बुधवार को 57290 टेस्ट हुए जिसमें 21.48 फीसद मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 43447 और रैपिड एंटीजन से 13843 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 34271893 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढक़र 40756 हो गई है।