नई दिल्ली – देश के नक्सली एवं पिछड़े जिलों को रेडियो से जोड़ने के लिए आज 91 एफएम रेडियो ट्रांसमीटरों को लॉन्च किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन रेडियो ट्रांसमीटरों को लॉन्च किया है जो देश के 18 राज्यों तथा 2 केंद्र शासित क्षेत्रों के 85 जिलों में 35000 वर्ग किलोमीटर इलाके को कवर करते हैं। इन 91 ट्रांसमीटरों के लांच होने से देश में एफएम रेडियो की संख्या 524 से बढ़कर 615 हो गई है तथा अब देश की आबादी का 74 प्रतिशत हिस्सा लाभान्वित होगा।इन ट्रांसमीटरों के लांच होने से सीमावर्ती जिलों नक्सल प्रभावित इलाकों तथा सुदूरवर्ती इलाकों की दो करोड़ जनता को रेडियो के जरिए सूचना मिल सकेगी। ये ट्रांसमीटर 100 मेगावाट के हैं। सरकार ने 63 और ट्रांसमीटरों को चालू करने की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इन ट्रांसपोर्टरों को लॉन्च करते हुए कहा कि वह इस तरह एफएम रेडियो का विस्तार कर देश की जनता को न केवल जोड़ना चाहते हैं बल्कि टेक्नोलॉजी का लोकतांत्रिक करण करना भी चाहते हैं उन्होंने कहा कि आकाशवाणी से लोगों का बहुत ही भावनात्मक संबंध रहा है और उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रहीहै कि कभी ऐसा संबंध उनका भी रेडियो से था और उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के लिए मेजवानी भी की है। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी के जरिये ही वहः मन की बात कार्यक्रम की सौ कड़ियाँ पेश कर चुके और देश की सुदूर जनता से जुड़ सके।