नोएडा- नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित इंडिया बुल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में अपराह्न को भयंकर आग लग गई तथा अग्निशमन विभाग एवं पुलिस ने फंसे हुए 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 18 मार्केट में स्थित एक वाणिज्यिक भवन के दूसरे तल पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के कार्यालय में शार्ट सर्किट की वजह से बुधवार अपराह्न को आग लग गई। न्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद चार दमकल गाडय़िां आग बुझाने में लग गईं तथा अंदर फंसे 10 लोगों को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया। उनके अनुसार पुलिस ने भी इस काम में सहयोग किया। सिंह के मुताबिक फंसे लोगों को निकालने के दौरान धुंए की चपेट में आने से कुछ दमकल कर्मी बेहोश हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है तथा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।उनके अनुसार इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया है। नोएडा के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर 18 के बाजार के एक भवन आग लगने से वहां काफी देर तक अफरातफरी जैसा माहौल रहा। जहां पर आग लगी थी उस भवन के आसपास के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी देर तक परेशान रहे।