मेदिनीनगर- पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के बनियाडीह क्षेत्र में हाथियों के झुण्ड ने तडक़े धावा बोल कर किशुनपुर गांव में दो व्यक्तियों की जान ले ली। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है। सहायक वन संरक्षक रामसूरत प्रसाद ने बताया कि हाथियों के झुंड के शिकार हुए एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई।उन्होंने बताया कि सुबह पांच हुई इस घटना के बाद घायल व्यक्ति को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।।
सूत्रों ने बताया कि 12 – 15 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया और उत्पात मचाने लगा। इसी क्रम में ग्रामीण जब हाथियों के झुंड को गांव से भगाने लगे तो उन्होंने ग्रामीणों पर ही हमला कर दिया।उन्होंने इस घटना में ग्रामीण वंशी महतो (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे किसान मनोज राम (45) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई।उन्होंने बताया कि हाथियों के हमले में कुछ ग्रामीण घायल भी हैं। इधर गांव में एक साथ कई हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हुसैनाबाद में हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की टीम पहुंच गई है। वन विभाग के सहायक वन संरक्षक रामसूरत प़साद ने बताया कि मृतकों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए फिलहाल पचीस-पचीस हजार रुपए नकद दिया जाएगा तथा बाद में प्रक्रिया पूर्ण कर और मुआवजा दिया जाएगा।
