नई दिल्ली- पेशेवरों एवं उच्च शिक्षा के उम्मीदवारों के लिए भारत की प्रमुख लर्निंग कंपनी हीरो वायर्ड ने डेटा साइंस एवं एनालिटिक्स में अपनी तरह के पहले अडवान्स्ड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के लॉन्च के लिए युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के साथ साझेदारी की है। यह प्रोग्राम खासतौर पर महत्वाकांक्षी कोडर्स एवं प्रोग्रामर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो डेटा सांइस में करियर बनाना चाहते हैं।यह प्रोग्राम मध्यम स्तर के कामकाजी पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है, जो डेटा साइंस डोमेन में छात्रों के कौशल को बेहतर बनाकर उनके करियर के विकास में मदद करेगा। साढ़े दस माह के इस पार्ट टाईम प्रोग्राम में 228 घण्टे के लाईव सैशन शामिल हैं। इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को डेटा साइंस के टूल्स, तकनीकों एवं तरीकों में गहन अनुभव पाने का मौका मिलेगा, लर्निंग का यह अनुभव उनके करियर में महत्वपूर्ण फैसले लेने में मददगार होगा।साझेदारी पर बात करते हुए हीरो वायर्ड के संस्थापक एवं सीईओ अक्षय मुंजाल ने कहा,छात्र हमेशा से हमारी पहली प्राथमिकता रहे हैं और हम उन्हें ज़रूरी कौशल एवं ज्ञान प्रदान करना चाहते हैं ताकि वे अपने करियर में आगे बढ़ सकें। इसी सोच के साथ युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो उच्च शिक्षा के लिए दुनिया के सबसे प्रभावी संस्थानों में से एक है। एक साथ मिलकर हम अपने छात्रों को अडवान्स्ड एनालिटिक्स क्षमता प्रदान करेंगे ताकि वे तेज़ी से बदलते डेटा साइंस डोमेन के अनुसार ज़रूरी ज्ञान एवं कौशल पा सकें।यह प्रोग्राम न सिर्फ वास्तविक दुनिया की ज़रूरतों के अनुसार अकादमिक उत्कृष्टता एवं विशेषज्ञता प्रदान करता है बल्कि उन पेशेवरों की ज़रूरतों को भी पूरा करता है जो अपनी कंपनी में और कंपनी के बाहर विकास एवं इनोवेशन को बढ़ावा देना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के साथ यह साझेदारी हमारे छात्रों को उनके करियर के लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी और आज के डेटा-उन्मुख माहौल में उन्हें प्रतिस्पर्धी बनाए रखेगी।उन्होंने कहा।यह साझेदारी करियर से जुड़ी सुविधाएं जैसे प्लेसमेन्ट में सहायता प्रदान करेगी। इस प्रोग्राम के तहत युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के शिक्षकों द्वारा क्लासेज़ एवं ओरिएन्टेशन सैशन किए जाएंगे। इसके अलावा प्रोग्राम पूरा होने के बाद छात्रों को छह माह के लिए यूशिकागो कंटेंट का एक्सेस भी मिलेगा। छात्र अपने चुने हुए क्षेत्र में व्यवहारिक अनुभव पा सकेंगे तथा कम्युनिकेशन, प्रॉबलम-साल्विंग, क्रिटिकल थिंकिंग और टीमवर्क जैसे डोमेन्स में कौशल विकसित कर सकेंगे। अनुभवी फैकल्टी सदस्यों एवं लर्निंग के अनुकूल माहौल के साथ छात्रों को अपनी क्षमता बढ़ाने के अवसर मिलेंगे और उनके लिए अपने अकादमिक लक्ष्यों को हासिल करना आसान हो जाएगा।मैरी मोरले कोहेन, मैनेजिंग डायरेक्टर, युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो प्रोफेशनल एजुकेशन ने कहा,यह साझेदारी इस बात की पुष्टि करती है कि हम छात्रों के लिए विश्वस्तरीय शैक्षणिक प्रोग्राम लाना चाहते हैं, जो न सिर्फ अकादमिक दृष्टि से प्रासंगिक हों बल्कि उद्योग की ज़रूरतों को भी पूरा कर सकें। भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में हीरो वायर्ड की विशेषाता और डेटा साइंस में युनिवर्सिटी की समझ के साथ हमें विश्वास है कि यह प्रोग्राम छात्रों को ज़रूरी कौशल प्रदान कर उन्हें डेटा उन्मुख दुनिया के लिए तैयार करेगा।छात्र पाइथन, स्टैटिसटिकल मॉडल्स, प्रेडिक्टिव मॉडलिंग एवं डीप लर्निंग को कनेक्ट कर एनालिटिकल प्रॉबलम्स को हल कर सकेंगे। साथ ही डेटा वेयरहाउसिंग, इंजीनियरिंग एवं क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे में व्यापक लर्निंग उन्हें ऐसे टूल्स मुहैया कराएगी, जिनके ज़रिए वे बेहतर तरीके से काम कर कर सकेंगे और अपने कार्यस्थल पर डेटा एनालिटिक्स की विशेषज्ञता की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। प्रोग्राम के दौरान छात्रों को ऐसी परियोजनाएं और मूल्यांकन करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके ज्ञान एवं दक्षता में सुधार होगा।