जो महिलाएं खास तौर पर समाज की सेवा करना चाहते हैं और अपना कॅरियर भी बनाना चाहते हैं तो उनके लिए एएनएम (ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफ) का जॉब यह दोनों चीजें एक साथ दिलाता है। एएनएम का पद राज्य सरकारों के अस्पतालों, स्वास्थ्य एवं मैटरनिटी केंद्रों, स्वास्थ्य संबंधी सरकारी परियोजनाओं सहित स्वास्थ्य विभागों में होता है। इस पर विशेष तौर से प्रशिक्षित और पंजीकृत लोगों को नियुक्त किया जाता है। आम तौर पर माना जाता है कि यह काम जन स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा है।
लेकिन अब एएनएम की मांग मेनपॉवर उपलब्ध कराने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी तेजी से बढ़ी है। कहने को तो स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी संस्थान में एएनएम का पद सबसे छोटा होता है। लेकिन इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति की जिम्मेदारियां बहुत बड़ी होती हैं। दरअसल एएनएम का कार्य अस्पताल या स्वास्थ्य संस्थान अथवा परियोजना के अनुरुप मरीजों एवं महिलाओं की सुरक्षित एवं कारगर देखभाल का होता है। मरीजों को समय पर दवाई देना, उनके स्वास्थ्य से संबंधित दूसरी जरूरतों को पूरा करना होता है। जैसे कि बच्चों का टीकाकरण करना, गर्भवती महिलाओं की जांच करना व रोगों से बचाव के बारे में बताना। खास बात है कि अब एएनएम की मांग सरकारी व निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों के साथ प्राईवेट सेक्टर में तेजी से बढ़ रही है। अतःएएनएम बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपको स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां, रोग एवं आवश्यक उपचार व देखभाल की समझ, फील्ड में काम करने व लोगों के साथ संपर्क करने में महारथ होनी चाहिए।
केवल अस्पतालों में ही नहीं बल्कि अब एएनएम की मांग हॉस्पिटेलिटी और हेल्थ टूरिज्म के क्षेत्र में भी तेजी से बढ़ रही है। विदेशों से लोग अपना इलाज कराने के लिए बड़ी संख्या में भारत आते हैं। वह यहां अस्पतालों में भर्ती रहने के बजाय विभिन्न होटल्स, मोटल्स, फार्म हाउस और बंगलों में रहते हैं। अपनी स्वास्थ्य जरूरतों और देखभाल के लिए ऐसे लोग नियमित तौर पर प्रशिक्षित एएनएम को हायर करके रखते हैं। दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में कई ऐसे संस्थान हैं जो एएनएम और इसके समकक्ष कोर्स करवाते हैं। योग्यता व आयु सीमा
एएनएम बनने या फिर कहें कि जॉब पाने के लिए सामान्य तौर पर अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय (स्ट्रीम) कला, विज्ञान या वाणिज्य में 12 वीं पास यानी कि 10़2 होना जरूरी है। इसके साथ ही किसी भी स्ट्रीम जैसे कि कला, विज्ञान या वाणिज्य में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आूपन लर्निंग (एनआईओएस) द्वारा आयोजित 10़2 परीक्षा उत्तीर्ण छात्राएं भी इसके लिए पात्र हैं। यह कोर्स केवल छात्राओं के लिए ही उपलब्ध है। मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से विज्ञान विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी को भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से नर्सिंग में एएनएम का कोर्स के सर्टिफिकेट के साथ संबंधित राज्य के नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत होना चाहिए। एएनएम बनने के लिए रोगों एवं उनके लिए आवश्यक उपचार व देखभाल की समझ रखने वालों को नियुक्ति के क्षेत्र की स्थानीय भाषा पर अच्छी पकड़ रखने वालों, स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जरूरतों के अनुसार फील्ड विजिट और संपर्क बनाने में निपुणता रखने वालों को वरीयता दी जाती है। सामान्य तौर पर अभ्यर्थी की आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया व सेलरी
एएनएम के पद के लिए लोगों का चयन आमतौर पर दो साल की शैक्षणिक योग्यता लेने के बाद साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है। कुछ संस्थान रिक्तियों के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन भी करते हैं। वैसे तो एएनएम के पद पर छठे वेतन आयोग के पे-बैंडः 1 (रु. 5200-19100 और ग्रेड पे 1800) के अनुसार सैलरी दी जाती है। राज्य सरकार के संस्थानों में वेतनमान लगभग रु.10,000 होता है। निजी संस्थनों और मेन पॉवर उपलब्ध कंपनियां एएनएम को 20 हजार से 50 हजार रूपये तक सेलरी देते हैं। कहां मिलेगी नौकरी?
एएनएम के पद पर केंद्र और राज्य के अस्पतालों, स्वास्थ्य एवं मैटरनिटी केंद्रों, स्वास्थ्य संबंधी सरकारी परियोजनाओं के साथ निजी क्षेत्र के अस्पतालों व संस्थानों में भर्ती की जाती है। इसके लिए समय-समय पर रिक्तियां सरकारी व प्राईवेट क्षेत्र में रिक्तियां निकलती रहती हैं। खास बात है कि अब इस तरह की जॉब हॉस्पिटेलिटी व हेल्थ टूरिज्म के क्षेत्र में तो आसानी से मिल ही जाती है। निजी क्षेत्र में अस्थायी तौर पर काम करने के भी बड़े अवसर प्राप्त हो जाते हैं। विषेषज्ञ की राय
आर्यन नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर संदीप कुमार का कहना है कि सामान्य तौर पर शुरुआती वेतन 20 से 30 हजार रुपए तक है। लेकिन अनुभव के आधार पर आमदनी बढती रहती है। प्रबंधन, चिकित्सा और दवा की बेहतर जानकारी है तो आमदनी की कोई सीमा नहीं रहती। कुछ साल का अनुभव हासिल करने के बाद अच्छी सेलरी प्रतिमाह आसानी से हासिल की जा सकती है।
प्रमुख संस्थान
– आर्यन नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज
वेबसाइट : www.aryannursing.in
– नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ फार्मास्यूटिकल
वेबसाइट : www.nip.in
– इंस्ट्टीयूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुणे।
वेबसाइटः www.pharmadiplomas.com