फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल हाल ही में देश के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने ना सिर्फ डॉ बिंद्रा से बातचीत की बल्कि उनके ऑफिस स्टाफ से भी मिले। इस दौरान जुबिन ने वहां अपने नए गाने “ऐसी तेरी यादें” को भी गाकर सुनाया। जुबिन नौटियाल ने डॉ विवेक बिंद्रा के “बड़ा भारत शो” में भी हिस्सा लिया, जहां अपनी नई एलबम की बात करने के साथ साथ शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें भी बताई। अपनी म्यूजिक जर्नी से जुड़े संघर्ष और उसकी सफलता की कहानी भी जुबिन ने बड़ा भारत शो में लोगों के सामने रखीं। ये शो जल्द ही डॉ विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा। पहली बार खुद एल्बम प्रोड्यूस कर रहे हैं जुबिन नौटियाल ने हाल ही में अपनी नई एलबम “तुम आए हो तो” को लॉन्च किया है। जिसका पहला गाना “ऐसी तेरी यादें” उनके अपने यूट्यूब चैनल पर 23 नवंबर को रिलीज किया गया था, ये गाना काफी बड़ा हिट हुआ है, इस गाने को अब तक 12 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जुबिन की इस एल्बम में कुल 6 गाने होंगे जिसका दूसरा गाना 30 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। ये पहली बार है जब जुबिन ने खुद की एल्बम को निकाला है, उन्होंने खुद ही इस एल्बम को प्रोड्यूस भी किया है। आज हर दूसरी फिल्म और एल्बम में हमें जुबिन नौटियाल के गाने सुनने को मिलते हैं लेकिन यहां तक आना उनके लिए एक बड़ी चुनौती रहा है। एक वक्त था जब जुबिन नौटियाल को “एक्स फैक्टर” शो से सोनू निगम ने रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन आज जुबिन उस मुकाम पर हैं जब वो खुद किसी भी शो के जज बन सकते हैं। पहाड़ी लोकसंगीत को बढ़ावा देते हैं जुबिन नौटियाल को आज बॉलीवुड में बड़ी सफलता मिल चुकी है लेकिन फिर भी वो अपने लोकसंगीत से आज भी जुड़े हुए हैं। जुबिन पहाड़ी लोकसंगीत को काफी बढ़ावा देते नज़र आते हैं। उन्हें आज बॉलीवुड का वर्सटाइल सिंगर कहा जाता है क्योंकि वो पॉप म्यूजिक से लेकर रोमांटिक सॉन्ग्स तक और भजन से लेकर पहाड़ी संगीत तक सभी को बहुत अच्छी तरह से गा सकते है।