नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के जोन चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने शास्त्री पार्क स्थित डिस्ट्रिक्ट सेंटर में डीडीए द्वारा निर्मित दो मंजिला सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर दिल्ली विकास प्राधिकरण के पूर्वी क्षेत्र के असिस्टेंट इंजीनियर आर के चौधरी कंवर पाल सिंह, कनिष्ठ अभियंता रिजवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। करीब साढे तीन करोड़ की लागत से बने दो मंजिला सामुदायिक भवन में दो बड़े हाल एक किचन एक लिफ्ट दो बड़े जीने पीने के पानी की व्यवस्था के साथ-साथ एक यूजीआर बनाया गया है जो फायर सेफ्टी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
प्रवेश शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले ना तो जमीनों की कमी थी नई योजनाओं का अकाल अभाव था तो सिर्फ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच समन्वय और इच्छाशक्ति का डीडीए की सरकारी जमीनों पर भू माफिया काबिज होते गए और एक अनधिकृत दिल्ली बस गई जिसमें जन सुविधाओं का अभाव था, लेकिन अब निरंतर प्रयास रुकावट को दूर कर सरकारी जमीनों को बचाया और उनका उपयोग क्षेत्र की जनता के सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए जन सुविधाओं के लिए किया और जनता को समर्पित सामुदायिक भवन उसका एक बड़ा प्रमाण है।