नई दिल्ली- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पंजाब में हुई प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को सुनियोजित और साजिश बताते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ 5 जनवरी को किया गया, प्रदर्शनकारियों द्वारा वहां सडक़ रोकी गयी लेकिन कांग्रेस शासित पंजाब पुलिस उसमें मूक दर्शक बनकर खड़ी रही यह सिर्फ इसलिए क्योंकि उनको चन्नी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न करने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए चन्नी सरकार को और पूरी कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा में हुई चूक संयोग नहीं बल्कि प्रयोग था और यह अचानक नहीं बल्कि प्रायोजित था। वहां के स्थानीय एसएचओ ने स्पष्ट कहा था कि प्रधानमंत्री के रूट और उसमें होने वाली रुकावट के बारे में और होने वाले प्रदर्शन के बारे में हमने अपने बड़े अधिकारियों को पहले से ही दी थी लेकिन सभी बड़े अधिकारियों ने उसे नजरअंदाज कर दिया। गुप्ता ने कहा कि जब बड़े अधिकारियों को जानकारी पहले से दी गई थी तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। यह पंजाब सरकार की लापरवाही नहीं बल्कि मिलीभगत का नतीजा है।