नई दिल्ली- दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष बीके ओबेरॉय ने आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें आप नेता आतिशी ने दक्षिणी निगम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव से पहले निगम अपनी सभी संपत्ति बेच रहा है। ओबेरॉय ने दक्षिणी निगम द्वारा लागू योजना जिसमें कि निगम हेरिटेज संपत्तियों को लीज पर देने जा रहा है के बारे में कहा किए ये संपत्तियां उचित देखभाल एवं रखरखाव के अभाव में खंडहर में परिवर्तित होती जा रही हैं, इन्हे लीज पर देने का उद्देश्य इन्हें आने वाली पीढिय़ों के लिए सहेजना है ताकि वो अपने इतिहास से जुड़े रहें एवं अपनी धरोहरों को देख कर गौरांवित महसूस करें।
ओबेरॉय ने कहा कि क्या अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजना गलत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी निगम चुनावों में अपनी हार होती देख कर कुछ भी आधारहीन आरोप लगा रही है। संपत्ति को केवल तय समय के लिए लीज पर देने की बात की गई है, इसमें बेचने का न तो कहीं जिक्र है और न ही निगम की ऐसी कोई मंशा है। ओबेरॉय ने कहा कि आप नेता आतिशी जी काफी पढ़ी लिखी नेत्री हैं उनसे ऐसे झूठे एवं आधारहीन आरोपों की उम्मीद मैं नहीं करता था, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे अपने आरोप सिद्ध करें।